साइबर फ्राॅड का नया तरीका टेली काॅलर के माध्यम से किया जा रहा है सायबर फ्राॅड
आपकी पर्सनल जानकारी डार्कवेब में हो रही है साझा, संपर्क करे अन्यथा होगी कार्यवाही
कार्यालय पुलिस अधीक्षक सायबर सेल में एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात नंबर से काॅल आया जब उसने काॅल रिसीव किया तो टेलीकाॅलर के माध्यम से उसको बताया जा रहा था कि आपकी पर्सनल जानकारी एवं मोबाईल नम्बर डार्क वेव पर साझा हो रही है। जो अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए आपके विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया जा सकता है। इससे बचने के लिए 9 डायल करें।
आवेदक काॅल आने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल आकर बताया कि उनके पास साइबर सेल से काॅल आ रहा है, वाइस रिकार्डिंग सुनने के बाद आवेदक को विश्वास दिलाया गया की यह फ्राॅड काॅल है अपनी कोई जानकारी न तो साझा करे, न ही किसी प्रकार किसी प्रकार से कोई अंक प्रेस करके अपनी सहमति दे। इस प्रकार आवेदक के साथ फ्राॅड होने से बचाने की कार्यवाही साइबर सेल शहडोल की टीम द्वारा की गई।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि अगर आपके पास किसी टेलीकाॅलर से काॅल आने पर कोई अंक डायल न करें।
साइबर संबंधित कोई घटना होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें एवं नजदीकी सायबर सेल/ पुलिस थाना में सम्पर्क करें।
सराहनीय भूमिका - साइबर सेल टीम से आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्र, प्रकाश द्विवेदी, हिंवंत मिश्रा, केशव धाकड़ एवं महिला आरक्षक श्रीदेवी की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments