Header Ads Widget

सिर्फ सहकार ग्लोबल ही करवाएगा कार्यवाही,या कभी उस पर भी शासन कसेगा अपना शिकंजा पढ़े पूरी खबर

सिर्फ सहकार ग्लोबल ही करवाएगा कार्यवाही,या कभी उस पर भी शासन कसेगा अपना शिकंजा

पढ़े पूरी खबर

अभी से कुछ देर पहले सहकार ग्लोबल रेत कंपनी के द्वारा एक अवैध रेत से भरी डग्गी को पकड़वाया गया है।जिसे टोल प्लाजा के समीप ही पकड़ा गया है।जिस पर सोहागपुर पुलिस और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।

अब बात अगर सही कार्यवाही की है तो सहकार ग्लोबल के लोगो पर कार्यवाही कौन करेगा।जो की लगभग सभी लोग बाहर से आए हुए है और पूरे जिले में पूरे शहर में बिना नंबर प्लेट की गाड़िया लेकर घूम रहे है,ये सभी बाहर के लोग जो पता नहीं किस किस प्रदेश से आकर शहडोल में काम कर रहे है। साथ में करीब 20 लोग बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी में बंदूक और लठ के साथ गाड़ी का पीछा करते दिखते है। इस तरह तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण अगर कोई भी हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।

आज भी अवैध रेत के कार्यवाही के समय बिना नंबर प्लेट की गाड़ी मौके पर पाई गई,पर किसी अधिकारी की नजर तक नही गई या उन पर कोई कार्यवाही ही नही करना चाहता।

जब इस मुद्दे को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन तो दिया है,पर क्या वो इस पर कार्यवाही करेंगे या नहीं ये तो वो ही जाने।

Post a Comment

0 Comments