Header Ads Widget

ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता ग्राम बेडरा मे राजेश साकेत की हत्या का खुलासा आरोपी नन्हेलाल सिंह गोड़ निवासी बेडरा गिरफ्तार

 ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता ग्राम बेडरा मे राजेश साकेत की हत्या का खुलासा आरोपी नन्हेलाल सिंह गोड़ निवासी बेडरा गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 30/03/2025 को राजेश उर्फ पप्पू साकेत पिता झुरहा साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेडरा शाम करीबन 06.00 बजे अपने घर से गाँव मे जाने को कहकर निकला था जो रात्रि मे वापस नहीं आया था। दिनाँक 31/03/2025 को राजेश उर्फ पप्पू साकेत घायल अवस्था मे ग्राम बेडरा मे मिला था। संजय गाँधी मेडिकल अस्पताल रीवा जहाँ उपचार के दौरान दिनाँक 31/03/2025 को राजेश की मृत्यु हो गयी थी।

सूचना पर थाना ब्यौहारी मे मर्ग कायम कर जाँच की गयी। मर्ग की जाँच पर मृतक राजेश साकेत निवासी बेडरा की हत्या आरोपी नन्हेलाल सिंह गोड़ निवासी बेडरा द्वारा किया जाना पाए जाने से थाना ब्यौहारी मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

    प्रकरण का आरोपी नन्हेलाल सिंह गोड़ निवासी बेडरा का घटना के बाद फरार हो गया था जिसे तलाश कर ग्राम जोरा से पकड़कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा घटना घटित किया जाना कबूल किया गया था। घटना मे प्रयुक्त डण्डे को जप्त किया गया है तथा आरोपी नन्हेलाल सिंह गोड़ को गिरफ्तार किया गया है ।  

उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल के दिशा निर्देशन मे ब्यौहारी थाना प्रभारी निरी. अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरी. वीरेन्द्र तिवारी उप निरी. कपिल कान्त तिवारी. प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय आर. संजय द्विवेदी आर. राजीव सिंह आर. पुष्पेन्द्र सिंह आर. अमृतलाल यादव आर. गंगा सागर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments