सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक-कमिश्नर
मतदाता शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें और उसे चरितार्थ करें- एडीजीपी
ग्राम पंचायत कुशमहा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
सगीर खान शहडोल 04 अप्रैल 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने कहा है कि लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होनें कहा है कि मतदान से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है, हम मतदान कर लोकतांत्रिक प्रणाली में निर्णय लेने में अपनी भागीदारी निभाते हैं। उन्होने कहा है कि 19 अप्रेैल केा शहडोल संभाग में लोकतंत्र का महापर्व है सभी मतदाता मतदान केन्द्रांे में जाकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद आज उमरिया जिले के ग्राम पंचायत कुशमहा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुुए एडीजीपी शहडोल जोन श्री डीसी सागर ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहडोल संभाग में शत प्रतिशत मतदान करना है, यह हमारा दायित्व और कर्तव्य भी है। हम सब को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेकर 19 अप्रैल 2024 को मतदान कर इसे चरितार्थ भी करना है। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भागीदार बनना चाहिए।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार स्थानीय छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य के माध्यम से 19 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरक गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद द्वारा पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। वहीं बजुर्ग और जागरूक मतदाताओ को कार्यक्रम में सम्मान भी किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पूर्व कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने ग्राम देवता की पूजा अर्चना की तथा मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
0 Comments