शासकीय शाहिद केदार नाथ महाविद्यालय के छात्रों द्वारा तिरंगा लेकर मार्च किया गया
मऊगंज /स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 'हर घर तिरंगा -हर घर स्वच्छता 'अभियान के अंतर्गत शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय, मऊगंज के एन. एस. एस और एन. सी.सी. के स्वयं सेवकों एवं शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा थामे, देशभक्ति का नारा लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से मऊगंज बाजार तक मार्च किया, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोम दत्त पाण्डेय ने बताया कि,' हर घर तिरंगा 'का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना है |रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतिभा सिंह, पुरुष इकाई डॉ प्रभाकर सिंह , प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विवेक पटेल,डॉ अनवर खान. डॉ दिनेश पटेल, डॉ प्रकाश चंद्र पटेल, प्रो. अरशद अहमद, प्रो. प्रमोद प्रजापति, क्रीड़ा अधिकारी बृजकांत साकेत, अवनीश सिंह, डॉ अंजली सिंह, डॉ नीता मिश्रा, प्रकाश पाण्डेय, मनबोध मिश्रा सहित महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी और विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
0 Comments