पतखई घाट में पलटी बस के घायल व्यक्तियों की डायल 100 पुलिस ने तत्काल की मदद
आज दिनांक 22.04.2024 पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से थाना खैरहा 100 डायल को सूचना दी गई कि पथखई घाट में एक बस पलट गई है। उक्त बस ग्राम मछेहा थाना नौराजाबाद जिला उमरिया से बारात लेकर ग्राम गोपालपुर जिला डिंडोरी गई थी विवाह उपरांत वापस आते समय पथखई घाट में पलट गई जिससे कई बारातियों को गंभीर चोटे आई हैं।
उक्त सूचना पर थाना खैरहा डायल 100 में तैनात आरक्षक सतीश चैरसिया जो स्वंय अभी कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो जाने के कारण घायल थे, जो स्वयं भी सही से चल नही पा रहे थे। परंतु पुलिसकर्मी ने अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए पायलेट पंकज लोधी के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे एवं उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर बस के पलट जाने से करीब 15-20 लोग घायल व्यक्तियों को सूझबूझ का परिचय देते हुए उठाया एवं तत्काल अत्यधिक गंभीर रूप से घायल करीब 7-8 लोगों को बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंहपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया एवं शेष घायलों को थाना सिंहपुर डायल 100 द्वारा लाकर उपचार हेतु सीएससी सिंहपुर में भर्ती कराया गया।
0 Comments