Header Ads Widget

अवैध मादक पदार्थ गांजा पौधा रोपने वाले के विरूद्ध कार्यवाही

 अवैध मादक पदार्थ गांजा पौधा रोपने वाले के विरूद्ध कार्यवाही 


    ब्यौहारी पुलिस को दिनांक 03.08.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, रामबोध साहू नाम का व्यक्ति अपने बाड़ी भमरहा प्रथम में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगा रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पहुंचे। जहां उक्त व्यक्ति मिला पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामबोध साहू पिता बजरंगी साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कटकाडीह भमरहा का होना बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर रामबोध के बाड़ी में गांजा का पौंधा लगा हुआ पाया गया। जिसकी कीमत करीब 15,000 रूपये होना पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त गांजा के पौधा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षण अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहन परिवार, प्रआर0 धुर्वेन्द्र सिंह, पंजाब सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, महिला आरक्षक माधुरी साहू एवं अधीनस्थ स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments