Header Ads Widget

खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण

 खाद्य प्रतिष्ठानों का  किया गया निरीक्षण 



शहडोल 13 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन शहडोल की टीम द्वारा गोहपारु ब्लाक एवं सोहागपुर अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों का  निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान गोहपारु ब्लाक में अनस किराना, धीरज किराना अपना होटल  का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री मूंगफली ,जीरा, सेवैयाँ, एवं उरददाल मूंगदाल, सोयाबीन तेल, चावल एवं आयोडाएड नमकके नमूने लिए गए। इसी प्रकार सोहागपुर शहडोल अंतर्गत राजस्थान स्वीट्स, अजय किराना स्टोर एवं आनंद डेयरी  का निरीक्षण कर  खाद्य सामग्री, बटरमिल्क, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने जाँच हेतु लिए गए। सभी नमूनों को विश्लेषण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखना सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के.सोनी, श्री एस के तिवारी सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments