अमलाई पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब पर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा शहडोल जिले में शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु कार्यवाही के क्रम में थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 12/04/24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पुरानी अमराडांडी में एक व्यक्ति ने अपने घर में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बेचने हेतु जमा कर रखी है। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए अमलाई पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उक्त सूचित स्थान पर घेराबंदी कर रेड दी गई जिसपर आरोपी धर्मेंद्र सिंह गोंड उर्फ कावा गोंड निवासी पुरानी अमराडंडी के घर पर तलाशी करने पर 15.15 लीटर के चार जरिकेन में कुल 60 लीटर अवैध शराब प्राप्त हुईए आरोपी से उक्त कच्ची शराब से संबंध में पूंछताछ करने पर एवं दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा कुछ भी नहीं होना बताया गया। आरोपी द्वारा इतनी अधिक मात्रा में अवैध रुप से बनी हुई कच्ची शराब की बिक्री करना गंभीर दंडनीय अपराध है जिसपर आरोपी पर अबकारी अधिनियाम अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध कच्ची शराब जब्त कि गयी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई जेण्पीण् शर्मा के नेतृत्व में प्रा आर जीवनलाल प्रजापतिए गणेश पाण्डेयए आरण् कृष्णानंद यादव ए आर गुलाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments