Header Ads Widget

उमरिया से बड़ी खबर: बिरसिंहपुर पाली के छात्रावास से पाँच छात्राएँ लापता

 उमरिया से बड़ी खबर: बिरसिंहपुर पाली के छात्रावास से पाँच छात्राएँ लापता




  उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास से कक्षा आठवीं की पाँच छात्राएँ रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, कल रात तक सभी छात्राएँ हॉस्टल में मौजूद थीं। लेकिन सुबह जब स्टाफ ने उन्हें नाश्ते के लिए बुलाया तो पाँचों छात्राएँ गायब मिलीं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

हॉस्टल वार्डन ने छात्राओं के गायब होने की सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उमरिया एसपी मौके पर पहुँचे और पुलिस टीम के साथ जांच शुरू कर दी। वहीं, लापता छात्राओं के परिजन भी स्कूल परिसर पहुँच गए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे गंभीर बात यह है कि जिस छात्रावास से बच्चियाँ गायब हुईं, वहाँ सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर भारी लापरवाही पाई गई। परिसर के कई सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े मिले, न ही वहाँ पक्की बाउंड्री है और न ही मुख्य गेट। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर बिना सुरक्षा इंतज़ामों के बालिकाओं को किस तरह सुरक्षित रखा जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने छात्राओं की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, अब तक पाँचों छात्राओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 यह घटना न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Post a Comment

0 Comments