Header Ads Widget

कमिश्नर ने किया आवासीय बालिका विद्यालय सोहागपुर का आकस्मिक निरीक्षण

 कमिश्नर ने किया आवासीय बालिका विद्यालय सोहागपुर का आकस्मिक निरीक्षण 



आवासीय बालिका विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रचार-प्रसार कराएं- कमिश्नर


शहडोल 14 अप्रैल 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आज आवासीय बालिका विद्यालय सोहागपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए आवासीय परिसर में संचालित भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि की आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाए। किचन में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही मेडिकल किट्स की भी जांच की जाए तथा पूर्णतः संतुष्ट होने के बाद ही छात्राओं को मेडिकल किट्स मुहैया कराई जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को अन्य गतिविधियों के साथ ही संगीत की शिक्षा भी कक्षा छठवीं से ही दिलाई जाए, साथ ही छात्रों को छात्रावास में समाचार पत्र भी मुहैया कराए जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए की आवासीय बालिका छात्रावास में प्रवेश हेतु व्यापक प्रचार प्रचार भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास श्री मदन सिंह कनेश भी कमिश्नर के साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments