कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केन्द्र जमुई का निरीक्षण किया
गेहूं उपार्जन के बाद भुगतान प्रक्रिया को लंबित न रखें -कलेक्टर
शहडोल 14 अप्रैल 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने आज शहडोल जिले के ग्रांम पंचायत जमुई स्थित गेंहू उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्र में गेहूं देते समय किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों से गेहूं उपार्जन के बाद राशि के भुगतान प्रक्रिया को तेजी से करें जिससे जल्द से जल्द किसानों को राशि मिल सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गेहूं के लिए बारदाना, तौलकांटा एवं गेंहू की क्वालिटी को चेक करने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि गेंहूं की जांच करने के लिए उपार्जन केन्द्र में गेहूं का सैंपल रखें एवं मिलान करके गेंहू का तौल कराएं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिंन्हा, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल उपस्थित रहे।
0 Comments