Header Ads Widget

कमिश्नर, एडीजीपी, डीआईजी, ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के लगाए नारे

 ग्राम पंचायत शाहपुर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली


कमिश्नर, एडीजीपी, डीआईजी, ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के लगाए नारे



शहडोल  भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप आज उमरिया जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत शाहपुर में आज लोकतंत्र को सशक्त और मतबूत बनाने के उद्ेश्य से कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, एडीजीपी श्री डीसी सागर,  डीआईजी सुश्री सविता सोहाने की अगुआई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में ग्रामीण जनों के साथ-साथ महिला मतदाता भी शामिल हुई। जिन्होंने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, हम सब ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान कराना है, लोकतंत्र का हूं मैं नायक मेरा वोट बड़ा निर्णायक जैसे प्रेरक नारे लगाए तथा मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान केद्र पहंुचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता रैली में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया, एसडीएम पाली, एसडीओपी पाली एवं अन्य अधिकारियों ने शामिल होकर मतदाताओ को 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments