पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई चुनाव सेल की बैठक
आज को पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा आगामी निर्वाचन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा हेतु चुनाव सेल की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व निर्देशों की तामीली की समीक्षा की गई एवं बल की उपलब्धता, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां, अवैध नशे एवं शराब पर थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही कार्यवाहियां, वाहन अधिग्रहण आदि विषयों के संबंध में निर्देश दिये। उक्त बैठक में प्रभारी चुनाव सेल श्री विकास पाण्डेय, उपुअ (महिला सुरक्षा), रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र कुशवाह एवं चुनाव सेल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोतवाली पुलिस ने की आम्र्स एक्ट के तहत 02 कार्यवाही
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 03.04.2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि सौखी मोहल्ला एवं अभयकुंज के पास में कुछ व्यक्ति लोहे का चाकू दिखाकर आमजन को डरा धमका रहे है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा सौखी मोहल्ला में दबिश देकर आरोपी आशीष उर्फ गोल्डी मेश्राम पिता सुरेन्द्र मेश्राम उम्र 26 वर्ष निवासी सौखी मोहल्ला ईरानी बाडा शहडोल को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अद्द लोहे का चाकू मिला एवं अभयकंज के पास दबिश देकर आरोपी विजय कुशवाहा पिता रामगोपाल कुशवाहा निवासी सौखी मोहल्ला को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अद्द लोहे का चाकू मिला जिन्हें जप्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में सउनि0 रजनीश तिवारी एवं राकेश बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments