Header Ads Widget

अमलाई पुलिस ने मूकबधिर बालिक को मथुरा से किया दस्तयाब

 अमलाई पुलिस ने मूकबधिर बालिक को मथुरा से किया दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में अमलाई पुलिस द्वारा मूकबधिर युवती को मथुरा उप्र से दस्‍तयाब करने में सफलता प्राप्‍त हुई है। 

उक्‍त युवती तीन दिन पहले अमरकंटक रोड डोंगरिया के पास स्‍कूटी को छोड़कर लापता हो गई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना अमलाई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पता.तलाश प्रारंभ की गई । इस दौरान जानकारी प्राप्‍त हुई कि उक्‍त युवती उप्र के मथुरा में है जिस पर एक टीम तत्‍काल मथुरा के लिए रवाना की गई। जिसको सुरक्षित रुप से दस्‍तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

उक्‍त कार्यवाही में अमलाई पुलिस टीम से सउनि करतार सिंह एवं प्रधान आरक्षक गणेश पाण्‍डेय पुष्‍पेन्‍द्र घोष एवं सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments