Header Ads Widget

स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि सीसीव्हीटी के माध्यम से कर सकेंगे निगरानी, व्यवस्थाएं की गई सुनिश्चित

 स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि सीसीव्हीटी के माध्यम से कर सकेंगे निगरानी, व्यवस्थाएं की गई सुनिश्चित 



शहडोल 23 अप्रैल 2024- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने जानकारी दी है कि 19.04.2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न होने के पश्चात मतांकन उपरांत ईव्हीएम मशीने शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सुरक्षित अभिरक्षा में रखी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम सुरक्षा हेतु शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में त्रिस्तरीय सशस्त्र बल तैनात है। प्रथम स्तर पर (आंतरिक सुरक्षा) में आवश्यक CAPF बल तैनात किया गया है। CAPF का आवश्यक सशस्त्र बल 24X7 सुरक्षा हेतु तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर मध्य का रहेगा इस स्तर की सुरक्षा हेतु विशेष सशस्त्र बल का गार्ड तैनात किया गया है। तृतीय स्तर बाह्य सुरक्षा रहेगी। जिस हेतु स्थानीय जिला पुलिस बल तैनात किया गया है। अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम के डबल लॉक की निगरानी हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा हेतु CCTV कैमरे एवं स्क्रीन की व्यवस्था की गई है साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों के ठहरने हेतु उचित व्यवस्था की गई है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में सुनिश्चित कर ली गई है। शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम संचालित है। स्ट्रांग रूम के बाहर व पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी, श्री विष्णुकांत विश्वकर्मा, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शहडोल को नियुक्त किया गया है। संपूर्ण व्यवस्था हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व सोहागपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयसिंहनगर तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) शहडोल की ड्यूटी लगाई गई है। बिना सक्षम अनुमति किसी भी व्यक्ति का पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में प्रवेश निषेध है।

Post a Comment

0 Comments