लोकसभा निर्वाचन को लेकर शहडोल पुलिस द्वारा तेज हुई कार्यवाहियां
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस के द्वारा अपराधियों, गुंडा बदमाशों, नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा सतत् रूप से पर्यवेक्षण करते हुए लगातार थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। जिस पर अमल करते हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शहडोल पुलिस द्वारा विभिन्न शीर्षों में की गई कार्यवाहियों का विवरण निम्नानुसार है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां
लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से गुण्डा-बदमाशों, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा पैदा करने वालों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई हैं। शहडोल पुलिस द्वारा जिले भर में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद दिनांक 16.03.2024 से 31.03.2024 तक द.प्र.सं. की धारा 110 के अंतर्गत 108, द.प्र.सं. की धारा 107/116 के अंतर्गत 2194, द.प्र.सं. की धारा 151 के अंतर्गत 48 कार्यवाहियां की गई। दिनांक 16 से 31.03.24 तक 991 आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराई गई। साथ ही इसी अवधि के दौरान 26 आदतन अपराधियांे के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इस प्रकार 2376 आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है।
आम्र्स
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के द्वारा जिले भर के समस्त 691 लायसेंसी शस्त्रों को थाने में जमा करा लिया गया है। साथ ही अवैध शस्त्र का उपयोग करने वाले आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 16 से 31 मार्च 2024 के बीच अवैध आम्र्स के विरूद्ध कुल 16 कार्यवाहियां की गई। जिसमें अलग-अलग आरोपियों के पास से 03 कट्टा, 02 कारतूस, 13 धारदार हथियार जप्त किये गए हैं।
अवैध शराब
निर्वाचन अवधि के दौरान अवैध शराब की तस्करी और विक्रय की संभावनायें बढ़ जाती हैं। जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त रूख अपनाते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की गई हैं। दिनांक 16 से 31 मार्च के बीच जिले भर में समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण, संधारण एवं परिवहन के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 224 आरोपियों के पास से लगभग 2057 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 3,40,000 रूपये कीमत की जप्त की गई है।
अवैध नगदी
निर्वाचन के दौरान आयोग के निर्देशानुसार अवैध नगदी के परिवहन को रोकने के लिए अंतर्जिला एवं अंतर्राज्यीय नाकों पर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। दिनांक 16.03.2024 से 31.03.2024 के बीच अंतर्जिला/अंतर्राज्यीय नाकों पर से 4,79,100 रूपये की नगदी जप्त की गई है।
अवैध मादक पदार्थ
दिनांक 16.03.2024 से 31.03.2024 की अवधि के दौरान नशीले मादक पदार्थों के तस्करों एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5.05 किग्रा गांजा, 946 नग नशीले इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 1.5 लाख रूपये की जप्ती की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वारंट तामीली
लोकसभा चुनाव के दौरान फरार आरोपियों/वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्ययोजना के साथ शहडोल पुलिस द्वारा काम किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस दौरान काफी समय से फरार रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड़ की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन के लिए लक्ष्य नियत करते हुए विशेष अभियान चलाकर वारंटियों की गिरफ्तारी करवाई गई। समय-समय पर रात्रिकालीन काॅम्बिंग गश्त कराते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। परिणामस्वरूप दिनांक 16.03.2024 से 31.03.2024 शहडोल जिले में लंबित लगभग 343 गैर-जमानतीय वारंटों की तामीली की गई है और लंबे समय से फरार रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
मोटर व्हीकल एक्ट
जिले भर में आदर्श आचार संहिता दिनांक 16.03.2024 को लागू होने के बाद से दिनांक 31.03.2024 तक मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कुल 2288 वाहनों पर कार्यवाहियां करते हुए 6,75,000 रूपये की समंस शुल्क की राशि वसूली गई। पुलिस द्वारा इस दौरान वाहनों पर नियम विरूद्ध तरीके लगे हुए नंबर प्लेट-हूटर आदि को हटवाया गया और उन पर चालानी कार्यवाही की गई।
0 Comments