Header Ads Widget

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी के जन्म दिन के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा दी गई बधाई

 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी के जन्म दिन के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा दी गई बधाई



  दिनांक 13 अप्रेल को जिला के कर्मवीर एवं सबका साथ सबका विकास के कर्तव्य पर चलने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह के जन्म दिन के मौक़े पर भारी संख्या में मुस्लिम समाज एवं अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बधाई एवं मुबारकबाद पेश कि गई,एवं ईश्वर से आप के लंबे आयु कि कामना कि गई,श्री कमल प्रताप सिंह जी सदैव सबके साथ खड़े रहते हैं सारे समाज एवं जाति में आपके लिए प्रेम एवं सम्मान है,एवं सबकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहते ,ईस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री राहत सिद्दीकी, जिला वक्फ़ कमेटी उपाध्यक्ष शकील अहमद, सचिव परवेज़ सिद्दीकी,  अध्यक्ष वक्फ़ कमेटी सोहागपुर तहसील सै जियाउल इस्लाम, एवं जिला महामंत्री मो इस्माईल, नगर अध्यक्ष मो इकराम बाबु भाई, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष सगीर खान, सदर रहमानिया मस्जिद शकील सचिव जामा मस्जिद रियाज़ अंसारी,सह सचिव शेरे अफगन,मो शमीम, अली अहमद शाहिद खान,एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे सभी ने माला पहनाकर एवं मिटाई खिला बंधाई अर्पित कि एवं लंबे जीवन कि कामना की।।

Post a Comment

0 Comments