Header Ads Widget

प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

 प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न




शहडोल 14 अप्रैल 2024 शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु पी गोतमारे की उपस्थिति में आज शहडोल नगर स्थित मानस भवन में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर को उनके दायित्व एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि वह अपने मतदान केंद्र पर यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र पर न्यूनतम निर्धारित सुविधाएं जैसे रैंप,  पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर, उचित रोशनी, विद्युत व्यवस्था, उचित संकेतक शौचालय, छांव आदि की व्यवस्था उपलब्ध है या नहीं एवं साथ ही उन्हें बताया गया कि मतदान के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के केवल एक ही मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्र में उपस्थित हो सकते हैं। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि माकपोल करने की स्थिति में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है। 

प्रशिक्षण के दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा,  नोडल अधिकारी मतदान प्रशिक्षण श्री आर एस पांडे, मास्टर ट्रेनर श्री पीके सलवार, श्री प्रमोद पांडे सहित समस्त माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments