Header Ads Widget

 मतदान केंद्रो से निकाली गई जागरूकता रैली, मतदान केंद्रो को  गुब्बारो और रंगोलियो  से सजाया गया



शहडोल संभाग के सभी मतदान केंद्रो में मनाया गया 100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व 

कमिश्नर एवं एडीजी ने उमरिया, शहडोल जिले के विभिन्न मतदान केंद्रो में मतदाताओं को किया प्रेरित

शहडोल 14 अप्रैल 2024- शहडोल संभाग के सभी मतदान केंद्रो में आज 100% मतदान -मेरा अधिकार पर्व   मनाया गया जिसके तहत आज कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद, एडीजीपी श्री डीसी सागर के   नेतृत्व में उमरिया जिले के पाली तहसील  के ग्राम  बकेली  में  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा जनमानस को 19 अप्रैल को मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता   जागरूकता रैली में शामिल होकर जनमानस ने सारे काम छोड़ दो 100% वोट दो, आंधी आए या तूफान आए शहडोल करेगा 100% मतदान  जैसे नारे लगाए । 

मतदाता जागरूकता रैली बकेली ग्राम पंचायत का भ्रमण कर प्राथमिक शाला बकेली में बनाऐ गय मतदान केंद्र में पहुंची जहाँ दीप उत्सव मनाया गया। 

  कमिश्नर, एडीजीपी, मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उमरिया एवं मतदाताओं ने दीप प्रज्वलित कर आगामी 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में सभी को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। सभी के वोट की कीमत एक समान है अमीर, गरीब महिला और पुरुष में भेदभाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजीपी श्री डीसी सागर ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हमारा लक्ष्य  शत प्रतिशत मतदान है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व है इस महापर्व में सभी  उत्साह पूर्वक मतदान केंद्र जाकर मतदान करे।

इसी प्रकार शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम सिंदुरी में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचकर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी . एस. जामोद एवं एडीजीपी श्री डीसी सागर ने  मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान केंद्र जाकर शत प्रतिशत मतदाता  भयमुक्त होकर मतदान करें। ग्राम सिंदुरी में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी . एस. जामोद ने वरिष्ठ मतदाताओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया  तथा कैंडल मार्च निकालकर मतदान का संदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments