Header Ads Widget

कोतवाली पुलिस के द्वारा NDPS एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट तहत बड़ी कार्यवाही

 कोतवाली पुलिस के द्वारा NDPS एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट तहत बड़ी कार्यवाही

कुल 38 नग नशीले इंजेक्शन जप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17/05/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुइ की प्राथमिक स्कूल वार्ड नं.10 के पीछे झूलापुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की 02 पहिया वाहन में हैं एवं एक काले रंग का बैग रखे हुए हैं जिसमें काफी मात्रा में इंजेक्शन रखे हुए हैंए जोकि चोरि छिपे किसी को बिक्री करने जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति वाहन में बैठे मिले एवं उक्त सूचना के मुताबिक एक काले रंग का बैग भी रखे हुए थेए जो कि पुलिस वाहन को देखते हि भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम राज कछवाहा पिता बिहारी कछवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी अंडरब्रिज के पास पुरानी बस्ती शहडोल का होना बताया एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिजीत वर्मा पिता विश्वनाथ वर्मा निवासी वार्ड क्र.36 पुराना बस्ती शहडोल का होना बताया। आरोपीयों के बैग एवं मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर बैग से 38 नग नशीले इंजेक्शन होना पाया गयाए और पूंछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा बताया गया कि वे यह नशीले इंजेक्शन की खरीदने और बेचने एक और साथी है जिसका नाम आरिफ खान निवासी मिट्ठू बाड़ा का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त पूंछताछ के बाद वाहन एवं नशीले इंजक्शन के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज न होना बताया जिससे आरोपी के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट एवं म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में स.नि. रजनीश तिवारी राकेश बागरी  प्र.आर. अभिमन्यु वर्मा  दिनेश केवट ए उमेश तिवारी आर. निर्मल मिश्रा एवं आर. अभिषेक धाकड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments