पर्ची बनवाने के लिए जिला अस्पताल में Scan & Share की सुविधा उपलब्ध
शहडोल 21 मई 2024 सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक शहडोल डॉ जी एस परिहार ने जानकारी दी है की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नेशनल स्तर पर "Scan & Share" की सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उसकी सारी जानकारी रजिस्ट्रेशन काउन्टर में पर्ची बनाने वाले के कम्प्यूटर पर ई हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के माध्यम से चली जाती है। कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिस विभाग के विशेषज्ञ को दिखाना है तथा बी.पी.एल./ए.पी.एल. की जानकारी देने पर वह पर्ची निकालकर मरीज को दे देता है। उक्त सुविधा जिला चिकित्सालय, शहडोल में भी शुरू है। क्यू आर कोड की सुविधा के लिये मरीजों को सर्वप्रथम अपनी "ABHA ID" (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) रजिस्ट्रेशन कक्ष मे जाकर बनवाना है, आभा आई.डी. बनवाने के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर को अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर देना होता है, जिसमे रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी.आता है, ओ.टी.पी. ऑपरेटर को आभा आई.डी. बनवाने के लिये बताना होगा, जिससे ऑपरेटर (आभा आई.डी.) बना देते हैं। आई.डी. बनने के बाद Scan & Share की सुविधा को क्यू आर कोड स्कैन करके अपनी पर्ची बनवा सकते हैं, किंतु आभा आईडी के बिना क्यू आर कोड स्कैन नही किया जा सकता है। उन्होंने बताया की इसका दूसरा विकल्प है एंड्राइड मोबाइल मे प्ले स्टोर से ABHA एप डाउनलोड करना अनिवार्य है, उक्त एप्प मे अपनी सारी जानकारी डालकर एप्प के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन कर सकते हैं। जिला चिकित्सालय, शहडोल मे Scan & Share जनरेट करके पर्ची बनवाने की सुविधा चालू है। एन.सी.डी. कक्ष या रजिस्ट्रेशन कक्ष मे अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर देकर आभा आई.डी. बनवाकर QR CODE स्कैन कर अपनी पर्ची बनवा सकते हैं। आभा आई.डी. बनने से आपके सारे स्वास्थ्य के रिकार्ड डिजिटल सेव होंगे, जिसे देश में किसी भी चिकित्सालय मे देखा जा सकता है।
0 Comments