पुलिस अधीक्षक ने थाना गोहपारू का किया निरीक्षण
शहडोल 18 अगस्त 2025- पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने थाना गोहपारू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर मे हवालात, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, सी.सी.टी.वी, संधारित विभिन्न रजिस्टर, थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री को भी चेक किया एवं जरायम व व्ही.सी.एन.वी रजिस्टर को चेक कर टीप अंकित की। उन्होंने थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारियों को निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को नियमित रूप से चेक करने की हिदायत दी। ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी से चर्चा कर थाना प्रभारियों को बेहतर व सुदृढ़ पुलिसिंग तथा आमजन हेतु पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
0 Comments