Header Ads Widget

शहडोल पुलिस द्वारा जारी असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही

 शहडोल पुलिस द्वारा जारी असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही

 शहडोल पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में जिला मुख्यालय में असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इस दौरान शाम एवं रात के समय पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है एवं शहर से लगे सूनसान ईलाकों में आकस्मिक पहुंचकर शराब पीने वाले, जुआ खेलने वाले अथवा अनावश्यक रूप से मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर उनपर कड़ाई पूर्वक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। 

दिनांक 21.05.2024 को पुनः कोतवाली पुलिस द्वारा कल्याणपुर ग्राम में किए जा रहे सर्वे को जारी रखा गया एवं गांव में रह रहे व्यक्तियों के आपराधिक पृष्ठभूमि, वर्तमान गुजर-बसर के तरीकों आदि के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। बाहर से रहने आये व्यक्तियों, किरायेदारों के सत्यापन की स्थिति, थाने में दर्ज मुसाफिरी आदि के संबंध में भी संबंधितों से पूछताछ करते हुए जानकारी एकत्रित की गई। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा नशेड़ियों, मनचले एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कड़ाईपूर्वक प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments