Header Ads Widget

पूरे सिस्टम को परेशान करने वाली अर्चना तिवारी की “मिसिंग स्टोरी” निकली प्लानिंग

गुमशुदगी निकली प्रेम प्रसंग की सुनियोजित साज़िश

पूरे सिस्टम को परेशान करने वाली अर्चना तिवारी की “मिसिंग स्टोरी” निकली प्लानिंग

  काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बने अर्चना तिवारी केस ने अब नया मोड़ ले लिया है। जिस गुमशुदगी को लेकर पूरे शहर से लेकर प्रदेश स्तर तक हड़कंप मचा था, वह दरअसल एक प्रेम प्रसंग की सुनियोजित कहानी निकली।

जानकारी के मुताबिक, अर्चना तिवारी ने खुद की गुमशुदगी का नाटक रचा और परिवार सहित पूरे सिस्टम को गुमराह किया। शुरुआती दौर में यह मामला एक बड़ी साजिश या अपराध की शक्ल में देखा जा रहा था, लेकिन जांच में सच सामने आते ही पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला।

पुलिस सूत्रों की मानें तो अर्चना तिवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। इस रणनीति के तहत उसने खुद को गायब बताकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और प्रशासन को उलझा दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने समाज में गलत संदेश दिया है। जहां एक ओर हर गुमशुदगी के मामले में परिजनों और प्रशासन पर दबाव बनता है, वहीं अर्चना तिवारी ने अपने निजी कारणों से पूरे सिस्टम को परेशान कर डाला।

अब जब मामले का खुलासा हो गया है तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसी हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का नाटक कर समाज और व्यवस्था को गुमराह न कर सके।

Post a Comment

0 Comments