Header Ads Widget

शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु आयोजित की गई बैठक

 शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु आयोजित की गई बैठक

शहडोल 21 अगस्त 2025- संचालनालय लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शिक्षा के गुणात्मक सुधार, विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को सरल व सुगम शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय के सभागार में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार धुर्बे की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में संयुक्त संचालक श्री उमेश धुर्वे ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा के गुणात्मक सुधार एवं विद्यालय में अध्यनरत नौनिहाल बच्चों को सरल एवं सहज शिक्षा उपलब्ध कराने में आने वाली बाधाओ को दूर करने हेतु हम सब मिलकर प्रयास करें। शालाओं में शिक्षक समय पर उपस्थित हों, सभी पीरियड संचालित हों, शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी बनाकर पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जाए। कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों की तैयारी कराई जाए। जिससे विभाग के मंशानुरूप हम अपने लक्ष्य की ओर अनवरत आगे बढ़ते रहे।

बैठक में अतिथि शिक्षक भर्ती, पुस्तक वितरण, सीएम हेल्पलाइन, निःशुल्क साइकिल वितरण ,लंबित न्यायालीन प्रकरण, नामांकन, एक पेड़ मां के नाम, शिक्षक दिवस ,शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि, क्रीडा अनुसंधान एवं आयुक्त समीक्षा बैठक आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। बैठक में उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जे.पी.यादव, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, शहडोल संभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments