Header Ads Widget

मेडिकल स्टोर्स पर आकस्मिक छापे, रिकॉर्ड में गड़बड़ी उजागर

 उमरिया में औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

मेडिकल स्टोर्स पर आकस्मिक छापे, रिकॉर्ड में गड़बड़ी उजागर

    उमरिया। नशे के रूप में औषधियों के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन का शिकंजा कस गया है। भोपाल से मिले निर्देश पर गठित उड़नदस्ता दल ने जिले के कई मेडिकल स्टोर्स पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की।

  गुरुवार को दल ने उमरिया शहर में सिंध मेडिकल स्टोर, नेशनल मेडीकोज, बसंत मेडिकल, ओम मेडिकल, नमन मेडिकल, महिमा मेडिकल और बांधवगढ़ मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंध मेडिकल और नमन मेडिकल स्टोर में नारकोटिक्स औषधियों के रिकॉर्ड में अनियमितताएं पाई गईं। संचालकों को तीन दिन में पूरा रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

  शुक्रवार को मानपुर शहर के अजय मेडीकोज, राजीव मेडिकल, दयाराम मेडीकोज, श्रीराम मेडीकोज और विनय मेडिकल स्टोर की जांच हुई। यहां श्रीराम मेडीकोज में गर्भपात की दवा बिना क्रय-विक्रय रिकॉर्ड के संग्रहित पाई गई, जिसे गंभीर प्रकरण मानते हुए औषधि निरीक्षक उमरिया को अग्रेषित किया गया। वहीं, नवीन मेडिकल स्टोर बस स्टैंड पर बंद पाया गया।

  निरीक्षण के दौरान कहीं भी कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप नहीं मिला। सभी रिपोर्ट जिला औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी को भेज दी गई हैं ताकि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व नियमावली 1945 के तहत अनुज्ञप्तियों के निलंबन या निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके।

औषधि प्रशासन का कहना है कि नारकोटिक्स औषधियों के दुरुपयोग रोकने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments