अभाविप ने IGNTU की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग
खबर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) अमरकंटक में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि पीएचडी शोध प्रवेश परीक्षा में धांधली हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही छात्रावास में बढ़ाई गई फीस को तुरंत कम करने, अमरकंटक के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को 50% आरक्षण दिए जाने और बसों का संचालन शुरू करने जैसी मांगें रखी गईं।
अभाविप ने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान हुई मारपीट के बाद कुछ प्रोफेसरों ने भड़काऊ भाषण दिए, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
0 Comments