Header Ads Widget

युवा दिवस के अवसर पर गणतंत्र दौड़ का किया गया आयोजन

 युवा दिवस के अवसर पर  गणतंत्र दौड़ का किया गया आयोजन 


    शहडोल 12 जनवरी 2025-स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस एवं युवा दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में बालक  समूह में 1600 मीटर एवं बालिका समूह  में 800 मीटर की गणतंत्र दौड़ का आयोजन किया गया।

 गणतंत्र दौड़ के बालक समूह में प्रथम स्थान हरिदास मरावी,  द्वितीय स्थान दीपू सिंह एवं तृतीय स्थान आशीष कुमार प्रजापति ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका समूह में प्रथम स्थान राधा मरकाम, द्वितीय स्थान खेमलता एवं तृतीय स्थान सिमरन सिंह ने प्राप्त किया।

 दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने पुरस्कृत किया।

   इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments