शहडोल वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध लकड़ी, रेत और लघुवनोपज से भरे वाहन जब्त
शहडोल। मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल श्री अनुपम सहाय (भा.व.से.) के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से.) के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने लगातार कार्रवाई कर अवैध परिवहन पर कड़ा शिकंजा कसा।
दिनांक 21 सितंबर 2025 की शाम 6:30 बजे बुढ़ार परिक्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पकरिया हाईवे पर एक ट्रक (क्रमांक MP19GA1417) को रोका गया। जांच में वाहन से नीलगिरी की जलाऊ लकड़ी का अवैध परिवहन पकड़ा गया। चालक बलराम साहू निवासी ग्राम केल्हारी, जिला अनूपपुर वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वाहन को जप्त कर बुढ़ार परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा कराया गया। इस कार्रवाई में परिक्षेत्राधिकारी श्री सलीम खान व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार, 21-22 सितंबर 2025 की दरमियानी रात को गठित रात्रि गश्ती दल ने ग्राम सिंहपुर में रेत से भरे दो ट्रैक्टर (जॉन डियर व सोनालिका) पकड़े। किसी भी चालक के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद दोनों वाहनों को काष्ठागार नरसरहा डिपो शहडोल लाया गया।
गश्ती दल ने आगे रोहनिया टोल प्लाजा के पास एक पिकअप वाहन (क्रमांक MP18ZE8120) को भी पकड़ा, जिसमें महुआ लदा हुआ था। चालक मौके से फरार हो गया। वाहन को नियमानुसार जब्त कर नरसरहा डिपो में रखा गया।
इन कार्रवाइयों में परिक्षेत्र सहायक श्री राकेश द्विवेदी, वनरक्षक राकेश बैगा, सुधीर तिवारी, धर्मेन्द्र अहिरवार, संतोष पनिका सहित वन विभाग की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments