होली के पर्व के मद्देनजर दुकानों का किया गया निरीक्षण
शहडोल खाद्य सुरक्षा प्रशासन शहडोल द्वारा त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ब्यौहारी में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी द्वारा अजय डेयरी एंड रेस्टोरेंट से मावा और नमकीन के सैंपल लिए गए । इसी प्रकार और बताओ स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट से बेसन लड्डू और कलाकंद , शिवालय रेस्टोरेंट से रसगुल्ला का , महालक्ष्मी स्वीट से दूध के सैंपल लिए गए सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है । दुकानदारों को अधिनियम के अनुसार ही खाद्य सामग्री विक्रय के निर्देश दिए गए है । यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी
0 Comments