ओबीसी आरक्षण और सामाजिक न्याय को लेकर शहडोल में वैक वर्ड क्लासेज़ फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
शहडोल जिले के पचगांव में 24 जुलाई को ऑल इंडिया वैक वर्ड क्लासेज़ फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक न्याय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक का प्रमुख उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने, जातिगत भेदभाव समाप्त करने तथा शिक्षा, नियुक्तियों और आरक्षण से जुड़ी नीतियों पर कार्ययोजना तैयार करना रहा।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख मांगों और सुझावों पर विचार किया गया:
🔹 ओबीसी को 17% आरक्षण देने हेतु 13% होल्ड पदों को अनहोल्ड किया जाए।
🔹 वैकलांगों के 70 लाख रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हो।
🔹 मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत निजी महाविद्यालयों में ओबीसी छात्रों को सरकारी फीस पर प्रवेश मिले।
🔹 छात्रावास योजना जो वर्षों से लंबित है, उसे शीघ्र शुरू किया जाए।
🔹 जातिगत भेदभाव रोकने हेतु अन्याय अधिनियम (अत्याचार निवारण कानून) का प्रभावी क्रियान्वयन हो।
🔹 देश के समस्त न्यायालयों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए।
🔹 तेलंगाना की तर्ज पर मध्य प्रदेश में पंचायतों व नगरीय निकायों में 42% आरक्षण लागू हो।
🔹 शासकीय नियुक्तियों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को प्राथमिकता दी जाए।
🔹 निजी कंपनियों, कोयला खदानों व उद्योगों में भी आरक्षण की व्यवस्था हो।
🔹 क्रिमी लेयर की सीमा हर तीन वर्ष में संशोधित की जाए।
इस मौके पर एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई, जिसमें श्री आर. के. विश्वकर्मा को वैक वर्ड क्लासेज़ फेडरेशन - शहडोल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह घोषणा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय नामदेव, समाजसेवी सुरेश कुमार कुशवाह, डॉ. रवि सिंह, नीलेश कुमार कुशवाह, सामाजिक चिंतक उपाध्याय समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments