कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से मिलता है सदैव सम्मान- सीएमएचओ
सेवानिवृत्त नॉन मेडिकल अस्सिटेंट को दी गई भावभीनी विदाई
शहडोल 1 अगस्त 2025- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से शासकीय सेवाओं का निर्वहन सदैव सम्मान दिलाता है। शासकीय सेवक को कर्तव्यनिष्ठ होकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए और विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर से बेहतर परिणाम देने का कर्मचारी के मन में जज्बा होना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के नॉन मेडिकल अस्सिटेंट श्री रमेष राजपूत के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें सदैव निष्ठा पूर्वक ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए याद रखा जाएगा। उक्त उद्बोधन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आईपीपी-6 सभागार में स्वास्थ्य विभाग के नॉन मेडिकल अस्सिटेंट श्री रमेश राजपूत के अधिवार्षिकी विदाई समारोह में दिए। उन्होंने कहा कि श्री राजपूत बहुत ही मेहनती एवं काम के प्रति संवेदनशील रहे। आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम करके जीवन में हमेशा आगे बढ़ते जाना ही जीवन है।
विदाई समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा श्री राजपूत को स्मृति चिन्ह तथा शाल-श्रीफल उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. वाईके पासवान, कुष्ठ अधिकारी श्री आनंद प्रताप सिंह, रजनीष गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
0 Comments