मोहर्रम की दसवीं तारीख को यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन के याद में केशवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को किया गया फल वितरण
विशेष बात यह रही कि आज 10 मोहर्रम (रविवार) के दिन इमाम हसन और इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम कमेटी और पत्रकार मोहम्मद इस्लाम खान के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसवाही में भर्ती मरीजों को फल, वितरित किए गए। यह सेवा कार्यक्रम इमाम हुसैन की इंसानियत, त्याग और करुणा की सीख को जीवंत करता नजर आया।
इस नेक कार्य में पत्रकार मोहम्मद इस्लाम खान के साथ मोहम्मद खुर्शीद लल्लू भाई, मोहम्मद रियाजुद्दीन साहब, जैनुलाब्दीन, मोहम्मद अबरार मंसूरी, मोहम्मद जबीर लल्लू और अंजुमन हबीबिया कमेटी केसवाही के समर्पित सदस्य उपस्थित रहे।
इस पूरे आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ मानव सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया, जिसमें न केवल इबादत हुई बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदना और सहायता की मिसाल भी पेश की गई।
0 Comments