Header Ads Widget

नव प्रवेशित विद्यार्थियों को औद्योगिक एवं तकनीकी स्थलों का कराया गया भ्रमण

 नव प्रवेशित विद्यार्थियों को औद्योगिक एवं तकनीकी स्थलों का कराया गया भ्रमण


शहडोल 31 अगस्त 2025- यू.आई.टी. आर.जी.पी.व्ही. शहडोल के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को औद्योगिक एवं तकनीकी स्थलों के शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियो ने ओरियंट पेपर मिल अमलाई, सोहागपुर कोयला खदान क्षेत्र तथा अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई जिला अनूपपुर का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ औद्योगिक परिवेश का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। 

    भ्रमण के दौरान मैकेनिकल विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष खरे, माइनिंग विभागाध्यक्ष प्रो. अमिताभ मिश्रा, अमित तिवारी, लवकेश नायक, डेनिज सूर्यवंशी, सुनैना सैलानी, निखत खान, पाशुपति नाथ सहित यूआई.टी. आर.जी.पी.व्ही. शहडोल के नव प्रवेशित विद्यार्थी रहें।

Post a Comment

0 Comments