Header Ads Widget

बलपुरवा चौक से मेडिकल कॉलेज तक 100 फीट चौड़ी मॉडल रोड निर्माण की मांग हुई तेज

 बलपुरवा चौक से मेडिकल कॉलेज तक 100 फीट चौड़ी मॉडल रोड निर्माण की मांग हुई तेज


शहडोल। बलपुरवा चौक से मेडिकल कॉलेज तक 100 फीट चौड़ी मॉडल रोड निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। ग्राम पंचायत चांपा के उपसरपंच व वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सोहागपुर मण्डल के उपाध्यक्ष आरवेन्द्र सिंह बघेल (बिक्कू ) ने जयसिंहनगर की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती मनीषा सिंह जी को ज्ञापन सौंपकर इस मार्ग को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि बलपुरवा चौक से मेडिकल कॉलेज होते हुए चुहरी तक लगभग 38 किलोमीटर सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई महज 7 से 8 मीटर ही है। संकरी सड़क के कारण मेडिकल कॉलेज आने-जाने वाले मरीजों और एंबुलेंस को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार ट्रैफिक जाम होने से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

इस मांग का समर्थन भाजपा नगर महामंत्री नागेंद्र गोले और सामाजिक कार्यकर्ता बिक्कू सिंह बघेल ने भी किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज शहडोल और आसपास के जिलों के लिए सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में वहां तक का रास्ता चौड़ा और व्यवस्थित होना बेहद जरूरी है।

क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि बलपुरवा चौक से मेडिकल कॉलेज तक 100 फीट चौड़ी मॉडल रोड का निर्माण हो जाता है, तो न केवल मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, बल्कि पूरे इलाके में यातायात सुगम होगा और विकास को नई दिशा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments