Header Ads Widget

नवागत वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया

 डीसीडीए का केमिस्ट मिलन समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न

नवागत वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया

 शहडोल जिला दवा विक्रेता संघ शहडोल के तत्वावधान में स्थानीय जय विलास पैलेस में केमिस्ट मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवागत। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक राधे श्याम बट्टी जी ने   शिरकत की,

सर्वप्रथम जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश पांडेय एवम् सचिव संदीप चपरा व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया

नवागतऔषधि निरीक्षक ने जिले के समस्त थोक एवं ख़ुदरा दवा व्यापारियों से  सीधा संवाद स्थापित किया एवम् मार्गदर्शन दिया। श्री बट्टी ने अपने उद्बोधन में दवा व्यापारियों को   कहा की दवा व्यवसाय एक पवित्र एवं प्रतिष्ठित व्यवसाय है समस्त दवा व्यवसायियों को इसकी पवित्रता बनाएं रखनी चाहिए दवा विक्रेताओं का समाज में एक अहम योगदान है दवा व्यवसाय न कि एक व्यवसाय है अपितु मानवता की सेवा भी है,आपके द्वारा जीवन रक्षक दवाओं का बिक्रय किया जाता है एवं इससे अपनी महत्ता का अनुमान। लगाएं कि एक उच्च वर्ग से लेकर।निचले तबके तक के लोगों का काम आपके बिना नहीं चल सकता है जिस तरह डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है उसी तरह  दवा व्यवसायी भी कहीं कम महत्त्वपूर्ण नहीं है आप  सबको अपना  सम्मान कायम रखना होगा, सोचिए कितना अच्छा लगेगा यदि किसी बीमार व्यक्ति एवं उनके परिजनों कि दुआएं  आपको मिले आपके माध्यम से दी गई दवाओं से बीमार स्वस्थ हो   इसके साथ ही बट्टी जी ने हिदायत भी दी कि जो भी नियमावली मापदंड शासन के द्वारा दवा व्यवसाय के लिए।

तय की गई है उसके तहत ही अपने व्यवसाय का संचालन करें।

नियमावली में सबसे पहले लाइसेंस को प्रदर्शित करना आवश्यक है 

शासन द्वारा प्रतिबंधित दवाओं का बिक्रय किसी भी स्थिति में ना करें

शेड्यूल एच 1 के अंतर्गत आने वाली समस्त दवाओं अलग से रिकार्ड संधारित करें

ओटीसी दवाओं को छोड़ कर डाक्टरी पर्चे के बगैर दवाओं का विक्रय नहीं किया जाना चाहिए।

दवाओं का क्रय और विक्रय पक्के बिल। के माध्यम से ही किया जाना चाहिए एवं खुदरा व्यापार  में दवाओं के बिल में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के हस्ताक्षर भी होना चाहिए 

श्री  बट्टी ने कहा दवा व्यवसायियों के द्वारा किसी भी तरह की नशे के रूप में उपयोग करने वाली सामग्री या दवाइयां नहीं विक्रय की जानी चाहिए।

एक्सपायरी दवाओं के लिए अलग से इस स्थान होना चाहिए जिस पर अनिवार्य

रूप से "एक्सपायरी दवा नॉट फॉर सेल" लिखा होना चाहिए

गवर्नमेंट सप्लाई एवं फिजिशियन सैंपल की दवाएं

किसी भी दवा विक्रेता के पास नहीं होनी चाहिए

इंस्पेक्शन बुक एवं शेड्यूल एच1रजिस्टर का होना आवश्यक है 

श्री  बट्टी ने कहा कि आप लोग शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

ताकि कभी कोइ असुविधा आपके व्यवसाय में न उत्पन्न हो ,तथा मेरे द्वारा आप सब का पूरा सहयोग किया जाएगा एवं ऐसी अपेक्षा एक औषधि निरीक्षक के रूप में मेरी भी   है कि आप सभी दिशा निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करें

अंत में जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव संदीप चपरा ने 

जिले से  भर से आए हुए दवा विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में विशेष रूप से उपस्थित रहे महेन्द्र गुप्ता संजीव कुमार बाम्बा रूपेश शर्मा सुनील शर्मा गौरीशंकर गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता गुप्ता शरत गौतम सुभाष वाधवानी।

जतिन मोटवानी अमित बनर्जी कमलजीत सलूजा शैलेन्द्र गुप्ता गुप् शिव शक्ति गौतम

ब्योहारी से - सुनील गुप्ता जी

बालाजी शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला, राजा बिस्वास, सारांश प्रधान, अशोक कुमार गुप्ता, अजय सिंह, हरीश चंद्र गुप्ता,

बाण सागर से शंकर्षण प्रसाद मिश्रा, सुजीत गुप्ता, ब्रजेन्द्र गुप्ता, 

अमझोर - अजय गुप्ता, बालगोविन्द तिवारी 

जयसिंहनगर- पंकज राव, एस पी ओझा 

खन्नाधी - गजेंद्र चतुर्वेदी, रमाकांत तिवारी 

बुढ़वा - अनिल कुमार गुप्ता एवं लक्ष्मी कांत गुप्ता 

बुढ़ार से अखिलेश गुप्ता, डॉ. रजनीश जैन, अमित जैन, मनोज जैन, महेंद्र जैन, दिवाकर मिश्रा, योगराज वर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, योगेंद्र द्विवेदी, नरेन्द्र प्रताप सिंह

Post a Comment

0 Comments