Header Ads Widget

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का वेतन संकट: ई-अटेंडेंस की तकनीकी खामियों से बढ़ी परेशानी, सौंपा ज्ञापन

 शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का वेतन संकट: ई-अटेंडेंस की तकनीकी खामियों से बढ़ी परेशानी, सौंपा ज्ञापन

    अनूपपुर। 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शैक्षणिक संवर्ग ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था का स्वागत करते हुए सहर्ष स्वीकार किया, लेकिन इसी दिन शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन न मिलना बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि पहले हर माह की 1 तारीख को वेतन मिल जाता था, लेकिन इस बार 5 सितम्बर तक भी वेतन अप्राप्त है।

शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि समय पर वेतन न मिलने से उनकी बैंकों की ईएमआई प्रभावित हो रही है, जिससे विलंब चार्ज और सिविल स्कोर खराब होने का खतरा है। यह स्थिति न केवल आर्थिक संकट पैदा कर रही है बल्कि शिक्षकों के मनोबल पर भी असर डाल रही है।

ई-अटेंडेंस की तकनीकी खामियों से भी बढ़ी दिक्कतें

ज्ञापन में बताया गया कि AadharaBAS ई-अटेंडेंस एप में आकस्मिक अवकाश, प्रशिक्षण या विभागीय बैठक में शामिल होने की प्रविष्टि का विकल्प नहीं है। ऐसे में शासकीय कार्य पर होने के बावजूद शिक्षक अनुपस्थित दर्ज हो रहे हैं। वहीं ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया जटिल है, जिसका स्थायी समाधान किया जाना आवश्यक है।

क्रमोन्नति और एरियर्स की मांग

शिक्षक संघ ने यह भी मांग रखी कि जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 12 वर्ष या 24 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनकी क्रमोन्नति की कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए। इसके अलावा जिन विकास खंडों में DA और क्रमोन्नति के एरियर्स का भुगतान लंबित है, वहां विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए जाएं।

जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों शिक्षक

ज्ञापन कार्यक्रम में जिले के अंतिम छोर पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर और जैतहरी ब्लॉक से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित प्रताप सिंह राणा, जे.जे. तिवारी, गजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सूर्यकांत मिश्रा, नीरजा गुप्ता, अनीता पाण्डेय, पुनीता प्यासी, सुन्दर केवट, संजय कुमार शुक्ला, राजेश जैन, विजय कुमार मिश्रा, रामकुमार नागेश, सत्येन्द्र सिंह गौतम, रणजीत विक्रम सिंह, हीरा लाल बैगा, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रेमशीला तिर्की, संजय कुमार तिर्की, यू.एस. परिहार, देवानंद शर्मा, भीम सिंह बैस, दीपक कुमार शर्मा और रविकांत मिश्रा सहित लगभग 200 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षकों की मुख्य मांगें

हर माह 1 या 2 तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

ई-अटेंडेंस एप की तकनीकी खामियों का स्थायी समाधान हो।

12 और 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को तत्काल क्रमोन्नति दी जाए।

लंबित DA और क्रमोन्नति एरियर्स का भुगतान शीघ्र हो

Post a Comment

0 Comments