धनपुरी क्लासिक पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
धनपुरी। क्लासिक पब्लिक स्कूल धनपुरी में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत, कविता और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। छात्रों ने कहा कि शिक्षकों के बिना उनका जीवन अधूरा है और वे हमेशा अपने गुरुजनों का आशीर्वाद पाकर आगे बढ़ते रहेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य फ़िरोज़ खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों को भी आकार देते हैं।" उन्होंने विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए।
पूरे कार्यक्रम का संचालन स्वयं विद्यार्थियों ने किया, जिससे उनके नेतृत्व, संगठन और जिम्मेदारी की भावना का विकास हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और शिक्षक दिवस को सदैव यादगार बनाने का संकल्प लिया।
0 Comments