भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी दिनों में 12 किसानों के ऊपर झूठे केस दर्ज किए गए इस संबंध में भारतीय किसान संघ ने अपना विरोध प्रस्तुत किया एवं कलेक्टर उमरिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया ।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने प्रशासन में इस कृत्य की घोर निदा की एवं जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, साथ ही साथ जो किसान भाइयों के ऊपर केश दर्ज किए है उन्हें वापस लेने की मांग की गई है । वर्तमान में बांधवगढ़ के एसडीओ भूरा गायकवाड़ के द्वारा जंगल से लगे क्षेत्र से पियरी निकल रहे ग्रामीण किसानों एवं रास्ते से निकल रहे किसानों पर झूठा केस दर्ज किया है, एवं उनके साथ पाटौर चौकी में मारपीट की है । भारतीय किसान संघ प्रशासन से मांग किया है कि एसडीओ के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाए, भारतीय किसान संघ ने स्पष्ट किया है कि स्पष्ट जांच एवं कार्यवाही न होने पर भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी । भारतीय किसान संघ के जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, जिला प्रचारक श्याम गुप्ता एवं किसान जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।
0 Comments