Header Ads Widget

माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन के जिला शहडोल आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था, वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान

  माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन के जिला शहडोल आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था, वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान

1.भारी वाहन, हल्के वाहन जो अनूपपुर से शहडोल होकर पाली, उमरिया जाना है, यह सीधे बाईपास होकर निकलेंगे, किया तिराहा से शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे । कोई भी वाहन धुरवार टोल प्लाजा से मेडिकल कॉलेज चौराहा के बीच आम रोड पर खडे नहीं होंगे ।
2. ऐसे वाहन जो सिंहपुर से शहडोल होकर उमरिया, पाली, रीवा तरफ जाना चाहते हैं व बगिया तिराहा से न्यू बस स्टैण्ड, बाणगंगा तिराहा होकर भूसा तिराहा से बाईपास होकर जाएंगे ।
3. माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन का शहर में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस कार्यक्रम के दौरान बगिया तिराहा से किया तिराहा तरफ जाने वाला ट्राफिक त्रिदेव होटल के बगल से एम.आर. सिटी वाली रोड से होते हुए हाईवे पर किया तिराहा बाईपास निकलेंगे ।
4.ऐसे वाहन जो रीवा से शहडोल होकर सिंहपुर, रायपुर तरफ जाना चाहते हैं वे राजाबाग चौक से आई.टी.आई., भूसा तिराहा,  बाणगंगा तिराहा, कोटमा तिराहा, न्यू बस स्टैण्ड, बगिया तिराहा होते हुए सिंहपुर रोड के तरफ से जाएगें ।
5.शहर के अंदर का ट्राफिक सामान्य रूप से प्रतिदिन की भांति संचालित रहेगा ।
6. बस स्टैण्ड से बुढार, अनूपपुर तरफ जाने वाली बसें कुदरी रोड होते हुए मेडिकल कालेज चौराहा से हाईवे होते हुए जाएंगी ।
 
व्ही.आई.पी. कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था
1. बगिया तिराहा के पास त्रिदेव होटल कैंपस की पार्किंग पर दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्क कराये जाएंगे ।
2. भाजपा कार्यालय परिसर के बाहर व्ही.आई.पी. पास धारकों के वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी ।
3. हैलीपैड के पास व्ही.आई.पी. पास धारकों के वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी ।
4. जमुई कार्यक्रम स्थल के पास खाली ग्राउण्ड पर वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments