Header Ads Widget

शहडोल पुलिस ने पकड़ी 946 नग अवैध नशीले इंजेक्शन

शहडोल पुलिस द्वारा अवैध नशीली दवाओं पर बड़ी कार्यवाही



शहडोल पुलिस ने पकड़ी 946 नग अवैध नशीले इंजेक्शन


946 नग अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद


थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस. एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अवैध नशे के तस्करोंए व्यापारियों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है।


थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नया बस स्टैंड स्थित सरकार पैट्रोलपंप के पीछे मैदान (घीबाड़ा) में दो व्यक्ति अवैध नशीले इंजेक्शन/दवा लेकर बेचने की फिराक में है, सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्तकाल प्रतिक्रिया करते हुए वरिष्ट प्रभारी अधि० को सूचना देकर पुलिस बल रवाना होकर सरकार पैट्रोलपम्प के पीछे महुआ पेड़ के पास घीबाड़ा पहुंचा, जहां दो व्यक्ति खड़े दिखे जिसमे थैला लिये व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ कर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01. अमन गुप्ता उर्फ नितीश पिता सुनिल गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड 24 खेरमाई मंदिर के पास, एवं 02. मनजीत सिंह सन्धू पिता गुरुवचन सिंह सन्धू निवासी बीएसएनएल आफिस, सौखी मोहल्ला का होना बताया जिनके बैग की तलाशी लेने पर बैग में काले रंग के प्लास्टिक पन्नी में जाती-BUPRENORPHINE, IUPRINE INJECTION 342 नग, PHENIRAMINE MALEOTE INJECTION 362 नग, PHENERGAN INJECTION 242 नग कुल 1.892 कि.ग्रा. कीमती 94,600 रूपये होना पायी गई। उक्त नशीली दवाओं के बारे में दस्तावेज मांगने पर आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज न होना बताया गया। जिससे उक्त नशीली इंजेक्शन/दवाओं को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध NDPS एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में सउनि. राजेन्द्र तिवारी, राकेश बागरी, रजनीश तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, प्र.आर. मायाराम अहिरवार, प्र.आर. सत्यनारायण पाण्डेय, आर. अभिमन्यू वर्मा एवं आर, सौरभ मिश्रा की विशेष भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments