शहडोल पुलिस ने की आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही थाना खैरहा अंतर्गत देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस जप्त 05 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देर शाम मुखबिर से ग्राम लखवरिया में विकास जायवसवाल द्वारा कट्टे से हवाई फायर करने की सूचना वीडियो के माध्यम से मिली। वीडियो में विकास जायसवाल के बगल मे गोलू उर्फ दीपक यादव निवासी लखवरिया का खड़ा था तथा नवीन यादव निवासी लखवरिया के व्दारा हवाई फायर का विडियों बनाया गया है, जो वीडियो में कह रहा है कि ”विकाश चला दे“ और विकास जायसवाल के व्दारा नवीन के कहने पर कट्टा से एक राऊण्ड फायर किया गया। विकास जायसवाल अक्सर अपने कमर में बोंसकर देशी कट्टा रखा रहता है तथा उसी देशी कट्टा से नवीन यादव, गोलू उर्फ दीपक यादव, राजेश यादव तीनो एवं अजय जायसवाल निवासी सिरौंजा का फोटो खिचवाये हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी भय का वातावरण है।
प्राप्त मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह थाना खैरहा का पुलिस स्टाफ ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की एवं उपरोक्त संदेहियों को दस्तयाब किया गया। संदेही विकास जायसवाल की तलाशी लेने पर बायें तरफ कमर में पैंट में खोंसा हुआ एक देशी कट्टा 315 बोर बिना कारतूस लोड तथा दाहिना तरफ पैट की जेब में एक पोको कंपनी की एन्ड्रायड मोबाईल एवं बायें तरफ की पैंट की जेब में एक 315 बोर की जिंदा कारतूस मिला। संदेहियों के मोबाईल की जांच करने पर उसमें उक्त वीडियो पाया गया। संदेही विकास जायसवाल से उसके पास उक्त कट्टा एवं कारतूस रखे होने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गए जो कोई भी दस्तावेज होना नहीं बताया।
आरोपी विकास जायसवाल के व्दारा अवैध रूप से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर, एक अदद 315 बोर का जिन्दा कारतूस रखना एवं उसी देशी कट्टा से आरोपी विकास जायसवाल के व्दारा नवीन यादव के कहने पर एक कारतूस फायर करना, तथा आरोपी नवीन यादव, गोलू उर्फ दीपक यादव, राजेश यादव, अजय जायसवाल के व्दारा अवैध देशी कट्टा अपने अधिपत्य में रखकर फोटो खिंचाने का कृत्य धारा 25-27 आर्म्स एक्ट एवं 109, 336 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से देशी कट्टा, कारतूस एवं एवं मोबाईल कुल कीमती लगभग 50,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा उनि दिलीप सिंह के नेतृत्व में प्र.आर. रामनाथ बांधव, नरेंद्र सिंह एवं आरक्षक अमरसाय, सतीश एवं संजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments