Header Ads Widget

शहडोल पुलिस द्वारा रेड कर अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर को किया जब्त

 शहडोल पुलिस द्वारा रेड कर अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर को किया जब्त



अपराध पंजीबद्ध कर खनिज अधिनियम कि कार्यवाही की गई

थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत दिनांक 11/4/24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टेटकी कि तरफ रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर गोहपारु पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो एक ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। ट्रैक्टर को घेराबंदी कर रोका गया एवं पूछताछ करने पर ट्रैक्टर पर सवार चालक ने अपना नाम पंकज कोल पिता लल्ला कोल एवं अरमान खान दोनो निवासी खन्नौधी का होना बताया पुलिस द्वारा ट्रैक्टर पर लोड रेत से संबंधित वैध कागजात मांगने पर चालक ने कोइ भी वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया जिस पर गोहपारु पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी पंकज कोल पिता लल्ला कोल एवं अरमान खान एवं वाहन मालिक के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारु के नेतृत्व में सउनिण् विद्यासागर की सराहनीय भूमिका रही।

इसी क्रम में थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 11/04/24 को भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि झिरिया कि तरफ रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर देवलोंद पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश कर एक ट्रक मय रेत लोड आते दिखा। पुलिस को आता देख ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग गयाए पुलिस द्वारा जो की बहुत तलाश करने पर भी नहीं मिला ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें रेत लोड होना पाया गया। जिस पर देवलोंद पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय रेत लोड जप्त कर अज्ञात आरोपी एवं वाहन मालिक के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवलोंद के नेतृत्व में सउनिण् महेश झा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments