Header Ads Widget

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना धनपुरी के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

 लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना धनपुरी के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च




लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शहडोल पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 11.04.2024 को थाना धनपुरी के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी धनपुरी थाना पुलिस बल के साथ सी.आर.पी.एफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा स्थानीय कस्बा भ्रमण, ग्राम खोहए सोहनाए गढ़रफादिनियाए बम्हौरी होते हुए स्थानीय धनपुरी बाजार एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 

शहडोल पुलिस एवं सी.आर.पी.एफ के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया जा रहा है। शहडोल पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि निर्भय होकर लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगें।

Post a Comment

0 Comments