Header Ads Widget

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना पपौंध, गोहपारू एवं थाना बुढार के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

 लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना पपौंध, गोहपारू एवं थाना बुढार के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च





लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शहडोल पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10.04.2024 को थाना पपौंध के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी थाना पुलिस बल के साथ सी.आर.पी.एफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा स्थानीय कस्बा भ्रमण, सरसी, पथरेही, बर्राबघेलहा, हिरवार, कुआं, जमुनी, पपोढ होते हुए स्थानीय बाजार एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 

इसी प्रकार थाना गोहपारू के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी गोहपारू थाना पुलिस बल के साथ सी.आर.पी.एफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा स्थानीय कस्बा भ्रमण, खन्नौधी, करूआ, मझौली, खोहरी, मलमाथर, अंकुरी होते हुए स्थानीय बाजार एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 

इसी प्रकार थाना बुढार के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी बुढार थाना पुलिस बल के साथ सी.आर.पी.एफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा स्थानीय कस्बा भ्रमण, लफदा, लालपुर, चनौडी, बलबहरा, खमरौध, केशवाही, सरईकांपा, विक्रमपुर होते हुए स्थानीय बाजार एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 

शहडोल पुलिस एवं सी.आर.पी.एफ के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया जा रहा है। शहडोल पुलिस द्वारा आम  

Post a Comment

0 Comments