Header Ads Widget

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

 सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो



निकाली गई  मतदाता जागरूकता रैली, दिया गया मतदान का संदेश


 शहडोल 10 अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत करूआताल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन के नेतृत्व में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली एवं चुनावी पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान  सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है जैसे अन्य नारे के साथ मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने हेतु अपील की गई तथा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कैंडल मार्च भी निकल गई। 

    मतदाता जागरूकता रैली एवं चुनावी पाठशाला के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर  श्रीमती ममता मिश्रा  तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments