बुढ़ार एवं गोहपारू जनपद पंचायत में जनपद स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम सम्पन्न
शहडोल 16 सितम्बर 2025- राज्य आनन्द संस्थान म0प्र0 द्वारा प्रदेश के सभी विकासखण्डों में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिले के बुढ़ार एवं गोहपारू जनपद पंचायत में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए गए। अल्पविराम कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और अधिकारियों को आत्मचिन्तन, सकारात्मक सोच एवं कार्य स्थल पर आनन्दमयी वातावरण निर्माण करना है।
आनंदम विभाग से प्रशिक्षक बलराम साहू एवं श्री शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अल्पविराम के महत्व से परिचित कराना, आनन्द विभाग एवं राज्य आनन्द संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देना, तनावमुक्त कार्यशैली विकसित करते हुए सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा देना तथा कार्य स्थल पर सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना है।
अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन म. प्र. जन अभियान परिषद् एवं राज्य आनंदम संस्थान के संयुक तत्वाधान में किया गया। बुढ़ार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जनपद पंचायत बुढ़ार श्री राजीव लघाटे तथा गोहपारू जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्री सुधीर दिनकर रहे।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री विवेक पाण्डेय, एपीओ श्री मनोज मिश्रा, साथ ही आनंदम विभाग से प्रशिक्षक बलराम साहू एवं जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
0 Comments