15 सितंबर को भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन दिवस उत्सव के रूप में सौंपा ज्ञापन
जिला उमरिया भारतीय किसान संघ के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में हर एक जिले पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट परिषद में जाकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन जिसमें किसानों की 17 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी अन्य दाता किसान ज्ञापन दिए,कहा जल्द से जल्द किसनो की मांग हो पूरी नहीं हुआ तो आगामी समय पर उग्र धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन करेगी, जिसकी पूर्ण जवाब देही शासन और प्रशासन का रहेगा। भारतीय किसान संघ राष्ट्रीय होती को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कार्य है एवं गैर राजनीतिक भारत देश का सबसे बड़ा संगठन है।
भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने अपनी 17 सूत्री मांगों के रखते हुए पूर्ण करने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया, श्री अग्रवाल ने कहा किसान के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है, आज उमरिया जिले में किसानों का हर प्रकार से दोहन हो रहा है, कहीं शासन की नीतियां किसानों तक नहीं पहुंच पाती तो कहीं प्रशासन के विभाग भी किसानों को अनावश्यक परेशान करते हैं, जहां एक और उमरिया बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए विख्यात है वहीं वन विभाग के द्वारा किसानों को आवश्यक परेशान लेकिन झूठे केस दर्ज किया जा रहे हैं, किसानों को होने वाले जंगली जानवरों के नुकसान हेतु किसी प्रकार की बैठक उमरिया जिले में नहीं की जाती जबकि आज जो जिला मक्के की खेती के लिए प्रसिद्ध था वहां मक्के की खेती बंद हो गई है, जिले में सिंचाई परियोजना भी बहुत कम है और जो है वह भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी हुई है जिनमें सुधार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं पर हकीकत कहीं और है, उमरिया जिले की घुनघुटी एवं उसके आसपास परिक्षेत्र में खुलने वाली कॉलरी खदान मैं किसानों के हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा एवं प्रशासन मनमानी तरीके से किसानों के हितों का दोहन कर रही है, भारतीय किसान ने स्पष्ट किया है की कि भारतीय किसान संघ हमेशा राष्ट्रीय पर प्रशासन के साथ है पर राष्ट्रीय किसानों के हितों को ध्यान में रखकरकिया गया, भारतीय किसान संघ में ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि यदि जिला प्रशासन किसानों के हितों को सर्वोपरि नहीं रखेगी वह भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी ।
किसान संघ के जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य, रामेश्वर प्रसाद, श्याम गुप्ता, भामा नायक, एवं किसान गण उपस्थित रहे
0 Comments