बिरसिंहपुर पाली नगर में एसडीएम व कृषि विभाग की संयुक्त कार्यवाही — महामाया बीज भंडार सहित एक अन्य दुकान पर बड़ी कार्रवाई
बिरसिंहपुर पाली (उमरिया)
पाली नगर में एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह तथा कृषि विभाग के सहायक संचालक कृषि की टीम ने खाद्य व बीज भंडारों पर संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान महामाया बीज भंडार एवं एक अन्य खाद्य-बीज दुकान पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। दुकानों में मानक के अनुसार रखरखाव न होने, स्टॉक रजिस्टर अनुपस्थित रहने और किसानों को मनमाने तरीके से यूरिया बेचने की शिकायतें सामने आईं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दुकानदारों से स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न करने का कारण पूछा। जब दुकानदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा—
“आप शक्कर या अन्य खाद्य सामग्री नहीं बेच रहे हैं, यह एक प्रकार का ज़हर है। यूरिया जैसे रसायन का गलत उपयोग सीधे किसानों की फसल और उनकी आजीविका पर असर डालता है। ऐसे में नियमों का पालन अनिवार्य है, किसी भी प्रकार का लापरवाह व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
वहीं कृषि सहायक संचालक ने बताया कि—
“एसडीएम सर एवं हमारे द्वारा संयुक्त विजिट पाली नगर में संचालित खाद्य बीज की प्राइवेट दुकानों में किया गया, जहां पाया गया कि उक्त दुकानों में स्टॉक व मानक के अनुरूप संचालन नहीं किया जा रहा है। स्टॉक रजिस्टर भी संधारित नहीं किया गया है। जिन्हें चेतावनी देते हुए पंचनामा बनाया गया है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध बीज अधिनियम एवं फर्टीलाइजर कंट्रोल आदेश के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।”
0 Comments